क्या आपने देखा Andre Russell का नया सेलिब्रेशन? Rahmanullah Gurbaz को क्लीन बोल्ड करके ऐसे मनाया जश्न; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 17 2025 13:33 IST
क्या आपने देखा Andre Russell का नया सेलिब्रेशन? Rahmanullah Gurbaz को क्लीन बोल्ड करके ऐसे मनाया जश्
Andre Russell

IPL 2025 में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ये टूर्नामेंट शनिवार, 22 मार्च से शुरू होने वाला है जिसका पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच इडेन गार्डेंस के मैदान पर होगा। इसी बीच KKR के खेमे से स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो बॉल से कहर बरपाकर एक नए अंदाज़ में विकेट सेलिब्रेट करते नज़र आए हैं।

जी हां, KKR के सुपरस्टार आंद्रे रसेल आईपीएल 2025 के लिए जमकर अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं और इसी बीच उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में बैट और बॉल दोनों से ही धमाल मचाया है। इस मैच में उन्होंने एक सनसनाता बॉल डालकर आर. गुरबाज़ को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इसके बाद वो खुशी से झूम उठे और एक अलग अंदाज़ में नए सेलिब्रेशन के साथ जश्न मनाते नज़र आए। KKR के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

आपको बता दें कि IPL के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले ही आंद्रे रसेल ने टूर्नामेंट में धमाल मचाने के संकेत दे दिए हैं। आलम ये है कि उन्होंने KKR के पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच में अपनी ही टीम के गेंदबाज़ों की बैंड बजाते हुए महज़ 23 बॉल पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि KKR का पहला इंट्रा-स्क्वाड मुकाबला एक हाई स्कोरिंग गेम था जिसके लिए दो टीमें 'टीम गोल्ड' और 'टीम पर्पल' बनाई गई थी।

ये भी पढ़ें: Team India के ये 3 धाकड़ खिलाड़ी IPL 2025 के कुछ मैच कर सकते हैं मिस, एक कैप्टन भी है लिस्ट में शामिंल

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ऐसी हो सकती है KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन! ओपनिंग करेंगे ये दो भयंकर विस्फोटक बल्लेबाज़

बात करें अगर इसके रिजल्ट की तो टीम गोल्ड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम पर्पल ने सिर्फ 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। यानी उन्होंने ये मैच 26 बॉल और 6 विकेट रहते जीता।

ये भी पढ़ें: Top-3 कैप्टन जिन्हें IPL 2025 में मिल रही है सबसे कम सैलरी! Hardik Pandya भी हैं लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें: Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने IPL में मारे हैं सबसे ज्यादा छक्के! लिस्ट में शामिल है T20 का सबसे बड़ा 'सिक्सर किंग'

ये भी जान लीजिए कि आंद्रे रसेल आईपीएल के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 126 मैचों में 2484 रन और 115 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में अगर केकेआर को अपना टाइटल डिफेंड करना है तो रसेल का फॉर्म में होना बेहद जरूरी है।

IPL 2025 के लिए ऐसा है केकेआर का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसोदिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगक्रिश रघुवंशी, चेतन सकारिया, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें