Live मैच में सिर से टकराया Spider Cam, पलटी खाकर दूर जा गिरे एनरिक नॉर्खिया; देखें VIDEO

Updated: Tue, Dec 27 2022 12:12 IST
Anrich Nortje

Anrich Nortje: अक्सर ही क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों को चोट लग जाती है। कई बार खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए तो कभी बैटिंग या बॉलिंग करते हुए चोटिल हो जाते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच (Aus vs SA Test) के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) Spider Cam के कारण चोटिल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिर से टकराया स्पाइडर कैम: यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान घटी। मैदान पर वॉर्नर और स्मिथ की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। 47वां ओवर पूरा हो चुका था, और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रणनीति के अनुसार अपनी फील्ड पॉजिशन पर जा रहे थे। इसी दौरान स्पाइडर कैम मैदान पर हो रही हलचल का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, लेकिन तभी अचानक यह घटना घटी। स्पाइडर कैम सीधा एनरिक नॉर्खिया के सिर से टकराया और वह गोल घूमकर मैदान पर गिर गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन वह काफी नाराज नज़र आए।

आग उगल रहे हैं नॉर्खिया: एनरिक नॉर्खिया अपनी आग उलगती रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान भी नॉर्खिया की रफ्तार चरम पर दिखी। मुकाबले के दौरान गन गेंदबाज़ ने कई बार 150Kph की रफ्तार का आंकड़ा छूआ, लेकिन वह यहां विकेट नहीं झटक सके। हालांकि नॉर्खिया कंजूसी से गेंदबाज़ी कर रहे हैं। उनका इकोनॉमी रेट 3.36 का रहा है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने अपना दबदबा बना लिया है। मेलबर्न ने मेजबान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद साउथ अफ्रीका महज़ 189 रन बनाकर ऑल आउट हुई। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के दम पर स्कोरबोर्ड पर 366 रन टांग दिये हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें