Arshdeep ने उड़ाए Nicholls के डंडे, फिर Harshit बने Conway के काल; सिर्फ 7 बॉल में कीवी टीम ने खोए 2 विकेट; देखें VIDEO
IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय टीम के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसे अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हर्षित राणा (Harshit Rana) की बॉलिंग जोड़ी ने बिल्कुल सही साबित किया है। इन दोनों ही गेंदबाज़ों ने मिलकर न्यूजीलैंड की इनिंग की पहली सात गेंदों में 2 बड़े विकेट निकाले हैं।
अर्शदीप ने उड़ाए निकोल्स के डंडे: इंदौर वनडे में भारत के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह करने आए थे जिन्होंने अपनी चौथी गेंद एक आउट स्विंग फेंकते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स को फंसाया और उन्हें बोल्ड करके आउट किया। इस ओवर में अर्शदीप ने सिर्फ 5 रन दिए, वहीं हेनरी निकोल्स बिना कोई रन बनाए गोल्डन डक पर आउट हुए।
डेवोन कॉनवे के काल बने हर्षित राणा: एक तरफ से अर्शदीप अपना असर छोड़ चुके थे, ऐसे में दूसरी तरफ से हर्षित राणा कैसे पीछे रहते। ये 24 साल का गेंदबाज़ भारत के लिए न्यूजीलैंड की इनिंग का दूसरा ओवर करने आया और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद बैक ऑफ लेंथ डिलीवर करके डेवोन कॉनवे को फंसा लिया। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ ने यहां अधूरे मन से शॉट खेला जिसके बाद वो स्लिप पर रोहित शर्मा को कैच देकर आउट हुए।
बताते चलें कि इस वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में हर्षित राणा ने ही डेवोन कॉनवे का शिकार किया है। इस दौरान न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज़ हर्षित राणा के सामने 03 मैचों में 23 गेंद खेलकर सिर्फ 18 रन ही बना सका। तीसरे वनडे में वो 4 गेंदों पर 5 रन बानकर आउट हुए।
बता करें अगर इंदौर वनडे की तो खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 12.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन जोड़ लिए हैं। मैदान पर डेरिल मिचेल (27 गेंदों पर 22 रन) और ग्लेन फिलिप्स (00 गेंदों पर 00 रन) की जोड़ी मौजूद है। अर्शदीप अब तक एक और हर्षित राणा दो विकेट ले चुके हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैकरी फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनक्स।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रविंद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।