TNPL में फील्डर का हुआ ब्रेन फेड, बाउंड्री के बाहर जाकर पकड़ लिया कैच; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jul 04 2023 11:11 IST
Aushik Srinivas

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का 26वां मुकाबला बीते सोमवार (3 जुलाई) को डिंडीगुल ड्रैगन्स और सलेम स्पार्टन्स टीम के बीच खेला गया था जिसे बाबा इंद्रजीत की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इसी बीच मैदान पर एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, TNPL के इस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स के एक खिलाड़ी ने बाउंड्री के अंदर नहीं, बल्कि बाउंड्री के बाहर जाकर कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह घटना सलेम स्पार्टन्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। मैदान पर एस अरविंद और आर कविन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे  पी सरवण कुमार। एस अरविंद स्ट्राइकरएंड पर थे और उन्होंने सरवण कुमार के ओवर को बड़ा ओवर बनाने का मन बन लिया था। वह पहली चार गेंदों पर तीन चौके ठोक चुके थे।

इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अरविंद ने लेग साइड की तरफ बड़ा शॉट खेलने के लिए ताकत से बल्ला घुमाया, लेकिन यहां सरवण ने शॉर्ट गेंद बल्लेबाज़ को शरीर पर फेंका था जिसे वह सही तरीके से कनेक्ट नहीं कर सके। गेंद हवा में था जिसे देखकर डिंडीगुल ड्रैगन्स के फील्डर ऑसिक श्रीनिवास ने कैच पकड़ने के लिए बॉल पर नज़रे बनाई। इसी बीच श्रीनिवास बाउंड्री का दायरा तक भूला बैठे। उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा, लेकिन जब बॉल उनके हाथ में आया तब वह बाउंड्री के अंदर नहीं बल्कि बाहर पहुंच चुके थे।

Also Read: Live Scorecard

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मैदान पर जब यह घटना घटी तब कमेंटेटर्स से लेकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी तक अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सके। कमेंटेटर्स ने तो यह तक कह दिया कि वह अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। बात करें अगर मुकाबले की तो सलेम स्पार्टन्स ने 20 ओवर में 160 रन बनाए थे जिसके बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने महज 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें