आईपीएल में हुई शेन वॉटसन की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए निभाएंगे ये भूमिका, देखें VIDEO

Updated: Tue, Mar 15 2022 18:00 IST
Image Source: Google

IPL का आगाज़ होने में कुछ ही हफ्तों का समय शेष रह गया है, जिससे पहले भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ Rishabh Pant की कप्तानी वाली Delhi Capitals की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर Shane Watson को भी अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। जी हां इस साल शेन वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सहायक कोच की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली कैपिटल्स ने शेन वॉटसन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज़ डीसी के साथ जोड़ने पर खुशी जताता नज़र आ रहा है। इस वीडियो में शेन वॉटसन ने कहा, 'आईपीएल दुनिया का सबसे बेस्ट टी20 टूर्नामेंट हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास कई सारी सुनहरी यादें है। 2008 में दिग्गज शेन वॉर्न की कप्तानी में चैंपियन बनना... आरसीबी और फिर सीएसके के लिए खेलना '

वॉटसन ने बात करते हुए आगे कहा, 'खिलाड़ी के तौर पर खेलने के बाद अब मुझे कोचिंग करने का अवसर मिला है। मुझे महान रिकी पोंटिंग के अंडर में काम करने का मौका मिला है। वे कप्तान के तौर पर शानदार थे और अब मैं उनके नीचे कोचिंग सिखूंगा। वे मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन कोचों में एक हैं। इसलिए यह मेरे लिए उनके नेतृत्व में सीखने का मौका है। मैं इसके लिए उत्साहित हूं।'

वॉटसन ने आगे कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के पास एक अच्छा स्क्वॉड है और अब पहला टाइटल जीतने का समय है। मैं टीम के साथ जोड़ने और लड़को के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। जानकारी के लिए बता दें कि शेन वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स के तीसरे सहायक कोच है। शेन वॉटसन ने बतौर खिलाड़ी तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें