110 किलो के भारी-भरमक बल्लेबाज ने जड़ा No Look Six, नाम आज़म खान; देखें VIDEO

Updated: Tue, Sep 19 2023 16:05 IST
Image Source: Google

Azam Khan No Look Six: पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज आज़म खान को अकसर ही उनके भारी-भरकम शरीर के लिए ट्रोल किया जाता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें अनफिट कहकर उनका काफी मजाक बनाते हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर आजम खान से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आजम खान का मजाक उड़ाने वाले यूजर्स भी उनके फैन बन जाएंगे। दरअसल, 110 किलो के भारी-भरकम बल्लेबाज आजम खान ने CPL 2023 के एक मुकाबले में गजब का No Look Six जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह मुकाबला त्रिनबागो नाइट राइडर्स और अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया था जिसमें त्रिनबागो की टीम ने अमेजन वॉरियर्स के सामने जीत हासिल करने के लिए कुल 177 रनों का लक्ष्य रखा था। अमेजन की इनिंग के 15वें ओवर में जायडेन सील्स और आजम खान एक दूसरे के आमने-सामने आए।

यहां विपक्षी गेंदबाज की दूसरी ही गेंद पर आजम खान ने स्ट्राइल के साथ शॉट लगाते हुए गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा दिया। यह एक नो लुक सिक्स था जिसे देखकर मुकाबला इन्जॉय करने आए सभी दर्शक जोश से भर गए। यह छक्का 101 मीटर का था। आजम खान ने जिस तरह से यह शॉट खेला उसे देखकर कमेंटेटर तक हैरत में रह गए और उनकी तारीफ करते नजर आए।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में अमेजन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। इसके बाद नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में कीसी कार्टी की 49 गेंदों पर 83 रनों की पारी के दम पर 176 रन बनाए। अब अमेजन वॉरियर्स के सामने 177 रनों का लक्ष्य था जिसे उनकी टीम ने शाई होप (54) और ओडियन स्मिथ (44) की पारी के दम पर 18.2 ओवर में प्राप्त करके मुकाबला जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें