बच्चों के साथ बच्चे बन गए Babar Azam, वायरल हुआ पाकिस्तानी कप्तान का क्यूट VIDEO

Updated: Tue, Oct 10 2023 15:17 IST
Babar Azam

Babar Azam VIDEO: आईसीसी ओडीआई रैंकिंग (ICC ODI Ranking) के अनुसार दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम की अगुवाई कर रहे हैं। आज पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला रहा है जहां से एक क्यूट वीडियो सामने आया है। जी हां, यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आजम का है। इस वीडियो में बाबर छोटे बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाबर आज़म श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले एक छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते नजर आए। वह बच्चों के साथ किसी बच्चे की ही तरह व्यवहार करने लगे और छोटी बच्ची का हाथ पकड़कर मस्ती में चलते कैमरे में कैद हुए। आपको बता दें कि बाबर ने इससे पहले छोटे बच्चों से काफी बातचीत भी की।

बात करें अगर वर्ल्ड कप 2023 की तो आईसीसी के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का आगाज शानदार हुआ है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को 81 रनों से बड़े अंतर से हराया था जिस वजह से पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल पर 2 मैचों में 2 जीत के साथ सबसे ऊपर मौजूद है।

आपको बता दें कि भले ही पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत हासिल की थी, लेकिन इस मैच में बाबर सस्ते में आउट हो गए थे। नीदरलैंड्स के खिलाफ वह सिर्फ 5 रन ही बना सके थे, ऐसे में अब पाकिस्तान फैंस उम्मीद करेंगे कि वह श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी पारी जरूर खेले। आपको बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Pakistan : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Also Read: Live Score

Sri Lanka : पथुम निसांका, कुसल पेरेरा, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रम, चरिथ असंलका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालागे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें