VIDEO: विराट कोहली से एक कदम आगे निकले बाबर आजम, महारिकॉर्ड तोड़ पत्रकार को दिया ऐसा जवाब

Updated: Tue, Jul 05 2022 08:09 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में छाए हुए हैं। हाल ही बाबर आजम ने टी-20 फॉर्मेट में सबसे लंबे समय तक पहले पायदान पर बने रहना का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड बाबर से पहले विराट कोहली(1013 दिन) के नाम था। ऐसे में जब एक पत्रकार ने बाबर आजम से इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने पर सवाल किया तब पाकिस्तानी कप्तान से एक अलग ही रिएक्शन देखने को मिला।

बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने दो सवाल करने की इच्छा जताई। पाकिस्तानी पत्रकार ने अपना पहला सवाल किया। उन्होंने कहा, 'बाबर, आपने हाल ही में एक रिकॉर्ड तोड़ा है वो भी विराट का' यहां पत्रकार अपना सवाल पूरा करता उससे पहले ही पाकिस्तानी कप्तान ने खुद सवाल करते हुए यह जानना चाहा कि उन्होंने विराट का आखिर कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'कौन सा?'

कप्तान का सवाल सुनते ही पत्रकार ने बताया कि वह हाल ही में टी-20 क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 पायदान पर बने रहने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। ऐसे में बाबर ने अपने नए रिकॉर्ड को जानकार काफी सिंपल जवाब दिया। वह बोले, 'मैं अल्ला का शुक्रिया अदा करता हूं। यह मेरी मेहनत है और हमारी कोशिश हमेशा यही होती है कि अच्छा प्रदर्शन करें।'

बता दें कि पाकिस्तानी टीम को अब श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उन्हें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 16 जुलाई से खेला जाएगा, जिसके लिए पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में रावलपिंडी के मैदान पर स्पेशल पिचों पर अभ्यास किया था।

कप्तान बाबर का मानना है कि श्रीलंका की कंडिशन अलग और कठिन हैं, लेकिन उनकी टीम चुनौतियों के लिए तैयार हैं। वहीं पाकिस्तानी की पेस बैटरी भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं कर सकी हो, लेकिन वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और उनकी वापसी जरूर होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें