6,4,4,6,6,4: एबी डी विलियर्स को भी जाओगे भूल! Baby AB ने ऐसे की Vaibhav Arora की कुटाई; देखें VIDEO

Updated: Thu, May 08 2025 11:29 IST
Dewald Brevis

Dewald Brevis Video: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के यंग स्टार बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने बीते बुधवार, 7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए महज़ 25 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच बेबी एबी ने विपक्षी गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) को 1 ओवर में 30 रन ठोके जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। CSK की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और यहां से उन्हें जीत हासिल करने के लिए आखिरी 10 ओवर से 87 रनों की दरकार थी। ऐसे में बेबी एबी ने अटैकिंग क्रिकेट खेलना का फैसला किया और KKR के तेज गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा को निशान बनाया। डेवाल्स ब्रेविस ने पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स मारने शुरू किए और वैभव के ओवर में 3 बड़े छक्के और 3 गज़ब के चौके ठोकते हुए पूरे 30 रन कूट डाले। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

यहां क्लिक करके देखें पूरा वीडियो

गौरतलब है कि इस ओवर से पहले डेवाल्ड ब्रेविस 16 बॉल का सामना करते हुए सिर्फ 20 रन ही बना पाए थे, लेकिन वैभव को अगली छह गेंदों पर 30 रन ठोकने के साथ ही उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस 22 साल के साउथ अफ्रीकी बैटर की तुलना एबी डी विलियर्स से की जाती है, लेकिन जिस-जिस क्रिकेट फैन ने KKR vs CSK मैच में ब्रेविस को बैटिंग करते हुए देखा है वो शायद एक बार को एबी डी विलियर्स को भी भूल गया होगा।

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद  उन्होंने अजिंक्य रहाणे (48), मनीष पांडे (36*), और आंद्रे रसेल (38) की पारियों के मद पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

यहां से अब ये मैच जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्क के सामने 180 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए उनके लिए डेवाल्ड ब्रेविस (52) और शिवम दुबे (45) ने शानदार पारियां खेली जिसके दम पर CSK ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल करते हुए 2 विकेट से जीत प्राप्त कर ली। गौरतलब है कि ये टूर्नामेंट में सुपर किंग्स की तीसरी जीत है, हालांकि वो पॉइंट्स टेबल पर अभी भी आखिरी यानी 10वें पायदान पर ही हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें