Avesh Khan नहीं भूल पाएंगे बेन मैकडरमोट को ये छक्का, बैट के किनारे से लगकर स्टेडियम के बाहर पहुंच गई थी गेंद

Updated: Mon, Dec 04 2023 12:04 IST
Ben McDermott Six

Ben McDermott Six: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th T20) के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडेर्मोट (Ben McDermott) ने 36 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। मैकडेर्मोट की इनिंग की एक खास बात ये भी है कि इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने एक भी चौका नहीं लगाया और सिर्फ और सिर्फ 5 छक्के जड़े। इसी बीच मैकडेर्मोट के बैट से एक ऐसा छक्का भी निकला जिसे देखकर बल्लेबाज़ से लेकर गेंदबाज़ और फील्डर तक सभी हैरान रह गए।

दरअसल,  ये छक्का कुछ अलग था। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सिक्स बल्लेबाज़ के बैट के मिडिल से नहीं बल्कि सिर्फ किनारे से लगकर बाउंड्री के बाहर पहुंच गया था। आवेश की शॉर्ट गेंद पर मैकडेर्मोट ने आगे बढ़कर छक्का लगाने की कोशिश की थी और इसी बीच उनके बैट का ऊपरी किनारा बॉल से टकराया। ये देखकर किसी ने सोचा नहीं था कि बल्लेबाज़ को छह रन मिलेंगे।

लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही। ये बॉल मैकडेर्मोट के बैट से लगने के बाद खूब ऊंची हवा में गई और सिर्फ बाउंड्री के बाहर ही नहीं बल्कि स्टेडियम के बाहर भी पहुंच गई। यही वजह बल्लेबाज़ से लेकर गेंदबाज़ और फील्डर भी इस छक्के को देखकर हैरान रह गए। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंडिया ने श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 161 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था जिसके जवाब में उनकी टीम सिर्फ 154 रन ही बना सकी। ये मैच भारत ने 6 रनों से जीता और इसी के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज भी 4-1 से जीतकर अपने नाम कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें