बेन शिकोंगो ने हिलाई श्रीलंका की दुनिया, 2 गेंदों पर लगातार चटकाए दो विकेट; देखें VIDEO
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में नामीबिया ने जान फ्रीलिंग की 44 रनों की पारी के दम पर लंकाई टीम के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बाद बेन शिकोंगो ने श्रीलंका की टेंशन हदपार बढ़ा दी। दरअसल, शिकोंगो ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी टीम के एक के बाद एक दो विकेट चटकाए जिसके कारण लंकाई टीम पावरप्ले के दौरान ही काफी दबाव में आ गई।
शिकोंगो ने हिलाई श्रीलंका की दुनिया: नामीबिया के बेन शिकोंगो चौथा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर शिकोंगो ने श्रीलंकाई ओपनर निसंका को फंसाया। इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला था, लेकिन बैट और बॉल का अच्छा संपर्क नहीं हुआ था जिस वज़ह से एक आसान कैच फील्डर ने पकड़ा। श्रीलंका अब तक दो विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां शिकोंगो ने विपक्षी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर नामीबिया के गेंदबाज़ ने गुनाथिलका को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया और यह मैच श्रीलंका के लिए पूरी तरह फंस गया।
खराब रही श्रीलंका की शुरुआत: एशिया कप की विजेता टीम को 164 रनों का टारगेट हासिल करना था, लेकिन इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। श्रीलंका ने पावरप्ले में अपने 3 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद 74 रनों तक श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई। टीम के स्टार बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे भी महज़ 21 गेंदों पर 20 रन ही बना सके।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद नामीबिया ने जान फ्रीलिंग(44) और जेजे स्मिट (31) की पारी के दम पर 163 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। खबरे लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम 8 विकेट गंवाकर 88 रन ही बना सकी है। उन्हें मैच जीतने के लिए 33 गेंदों पर 75 रनों की दरकार है।