WATCH: हार्टली की गेंद पर हर्ट हुए श्रेयस अय्यर, Ben Stokes ने पकड़ा कमाल कैच

Updated: Sun, Feb 04 2024 11:47 IST
Ben Stokes Catch

Ben Stokes Catch: इंडियन मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और वो लगातार ही रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट के तीसरे दिन श्रेयस मैदान पर बैटिंग करते हुए अच्छे नजर आ रहे थे, लेकिन यहां भी उनकी किस्मत ने उनका बहुत साथ नहीं दिया और हार्टली की गेंद पर एक खराब शॉट खेलने के बाद वो आउट हो गए।

बेन स्टोक्स ने कपड़ा हैरतअंगेज कैच

3D प्लेयर बेन स्टोक्स मैदान पर ज्यादा देर एक्शन से दूर नहीं रह पाते और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। भले ही अय्यर का विकेट हार्टली के खाते में गया, लेकिन श्रेयस को पवेलियन भेजने में सबसे अहम भूमिका बेन स्टोक्स ने ही निभाई।

ये घटना इंडियन इनिंग के 28वें ओवर में घटी। हार्टली की पहली ही गेंद पर श्रेयस आगे बढ़कर बड़ा शॉट जड़ना चाहते थे। हालांकि यहां वो गेंद को मिस टाइम कर बैठे। इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने हवा में गेंद को देखकर मौके को पढ़ लिया था जिसके बाद उन्होंने एक लंबी दौड़ लगाई और फिर डाइव करके एक गजब का कैच लपका। ये कैच देखकर जहां एक तरफ श्रेयस अय्यर का चेहरा लटक गया। वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम में खुशी की लहर दौड़ उठी। बेन स्टोक्स ने भी ये कैच पकड़कर फैंस की तरफ रिएक्शन देकर जश्न मनाया।

श्रेयस के सिर मंडराया खतरा

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर के लिए ये बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं है। अय्यर रन नहीं बना पा रहे और अब तीसरे टेस्ट के साथ विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो श्रेयस को प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह गंवानी पड़ेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें