'स्टोक्स का शॉट देखा क्या?' नसीम शाह की खुली रह गई आंखे; देखें VIDEO
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच गाबा में वॉर्मअप मैच खेला गया था जिसे इंग्लिश टीम ने बेहद ही आसानी से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 200 की स्ट्राइक रेट से 36 रनों की पारी खेली। अपनी इनिंग के दौरान स्टोक्स ने पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ नसीम शाह को एक बेहद ही हैरतअंगेज छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
स्टोक्स के बैट से यह छक्का इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में देखने को मिला। नसीम शाह अपने कोटे का दूसरा ओवर कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर नसीम ने स्टोक्स को बाउंसर से परेशान करने की कोशिश की। यह गेंद तेजी से बेन स्टोक्स की तरफ आई जिस पर उन्हें शॉट खेलने के लिए बिल्कुल भी रूम नहीं मिला। ऐसे में इस अच्छी गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज़ ने रचनात्मकता दिखाते हुए गेंदबाज़ की ताकत का फायदा उठाने का मन बनाया और गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से रेम्प शॉट खेलते हुए छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया।
बता दें कि इस मैच में बेन स्टोक्स काफी अच्छी लय में नज़र आए हैं। इंग्लिश ऑलराउंडर ने 18 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 36 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ी करते हुए भी एक विकेट अपने नाम किया। हालांकि इस दौरान वह थोड़े महंगे साबित हुए। स्टोक्स ने 2 ओवर में 25 रन लुटाए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद पाकिस्तान ने 160 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए, लेकिन फिर बेन स्टोक्स(36), हैरी ब्रूक्स(45), और सैम करन (33) की पारियों के दम पर इंग्लिश टीम ने 26 गेंदों पहले मैच में जीत हासिल की।