बाउंड्री पर हुआ करिश्मा, ब्रैंडन किंग और अल्जारी जोसेफ ने मिलकर पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते बुधवार, 6 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग (Brandon King) ने बाउंड्री पर अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) के साथ मिलकर एक बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के 41वें ओवर में घटी। मेजबान टीम के लिए मैथ्यू फोर्ड गेंदबाज़ी कर रहे थे। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और डैन मूसली की जोड़ी मैदान पर थी। यहां फोर्ड के ओवर की तीसरी बॉल पर फिल साल्ट ने छक्का मारने के इरादे से डीप मिड विकेट की तरफ हवाई शॉट खेला था, जिसके बाद ये हैरतअंगेज कैच देखने को मिला।
दरअसल, यहां गेंद को हवा में देखकर बाउंड्री के करीब खड़े ब्रैंडन किंग ने जोरदार कूद लगाई। उन्होंने हवा में ही गेंद को लपका और फिर खुद बाउंड्री के बाहर जाते हुए गेंद को अंदर फेंक दिया। किंग के करीब अल्जारी जोसेफ भी थे। ऐसे में किंग ने अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल किया और अपने साथी की तरफ बॉल फेंका। अल्जारी जोसेफ ने भी किंग का पूरा साथ निभाया और ये कैच लपक लिया। इस तरह फिल साल्ट आउट हो गए। यही वजह है ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि इस मुकाबले में फिल साल्ट ने इंग्लैंड के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 108 बॉल का सामना करके 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। उनके अलावा सैम करन (40) और डैन मूसली (57) ने भी अच्छी पारियां खेली जिसके दम पर टीम का स्कोर 50 ओवर में 263 तक पहुंचा। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग (102) और कीसी कार्टी (128) ने सेंचुरी ठोकी और 42 बॉल रहते 8 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने ये सीरीज भी 2-1 से जीतकर अपने नाम की है।