TNPL का सूर्यकुमार यादव, अजब-गजब शॉट खेलकर लगाता है चौके-छक्के; देखें VIDEO
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिला है जिसका वह खूब इस्तेमाल करके अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखा रहे हैं। एक ऐसे ही खिलाड़ी का नाम है सी सरथ कुमार (sarath kumar)... जी हां यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ काफी चर्चाओं में हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक ऐसा अतरंगी शॉट खेला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
दरअसल, TNPL का 11वां मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपॉक सुपर गिलिज के बीच बीते बुधवार (21 जून) को खेला गया था, जिसके दौरान सरथ ने डिंडीगुल ड्रैगन्स की पारी के दौरान 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्पिन गेंदबाज़ रॉकी भास्कर को बेहद चौकाने वाला शॉट मारा। भास्कर ने यह गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डिलीवर की था।
यह गेंद इतना बाहर था कि अगर बल्लेबाज़ शॉट नहीं खेलता तो अंपायर गेंद को वॉइड करार देते, लेकिन यहां सरथ ने गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने का मन बना लिया था जिसके लिए वह ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर चले गए और कमाल का शॉट खेलते हुए फाइन लेग के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। यही वजह है अब हर कोई सरथ को तमिलनाडु प्रीमियर लीग का सूर्यकुमार यादव कह रहा है।
Also Read: Live Scorecard
बता दें कि सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, और ऋषभ पंत ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जो गेंदबाज़ों के खिलाफ किसी भी दिशा में गेंद को उड़ाने की प्रतिभा रखते हैं। अब सरथ को देखकर फैंस के मन में उनके लिए भी यह भाव पैदा हुए हैं, हालांकि अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सरथ आगामी समय में ऐसा कर पाते हैं या नहीं। गौरतलब है कि इस मैच में सरथ 21 गेदों पर 3 चौके की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। उनकी टीम यानी डिंडीगुल ड्रैगन्स ने चेपॉक सुपर गिलिज को एक रन से हराकर यह मैच जीता।