Cameron Bancroft का कैच देखा क्या? एक हाथ से लपका करिश्माई कैच; देखें VIDEO

Updated: Wed, Dec 06 2023 15:24 IST
Cameron Bancroft का कैच देखा क्या? एक हाथ से लपका करिश्माई कैच; देखें VIDEO (Cameron Bancroft)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल जानी है जिससे पहले पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच एक चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मनुका ओवल, कैनबरा में हो रहा है जहां कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने एक करिश्माई कैच पकड़कर सभी फैंस का दिल जीत लिया है। कैमरून बैनक्रॉफ्ट के कैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्रिकेट.कॉम.एयू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है। बैनक्रॉफ्ट ने ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के 90वें ओवर में पकड़ा था। नाथन मैकएंड्रू के ओवर की चौथी गेंद पर फहीम अशरफ अपने बल्ले का एज लगा बैठे थे। बैट के किनारे से टकराने के बाद ये गेंद सीधा फर्स्ट स्लिप की तरफ गई।

बेनक्रॉफ्ट स्लिप पर तैनात थे। ऐसे में जैसे ही उन्होंने ये गेंद अपनी दाई तरफ आती देखी तो उन्होंने दाई तरफ कूद लगा दी। विकेटकीपर ने भी गेंद को लपकने के लिए कूद लगाई थी, लेकिन तब तक बैनक्रॉफ्ट गेंद को पकड़ चुके थे। बैनक्रॉफ्ट का ये कैच बेहद गजब था, उनका रिएक्शन काफी तेज था। जिस वजह से अब हर कोई बैनक्रॉफ्ट की खूब तारीफ कर रहा है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने इस प्रैक्टिस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद पाकिस्तान कप्तान शान मसूद ने अपनी टीम के लिए अब तक 235 गेंद खेलकर 156 रन बना दिये हैं। शान के अलावा बाबर आजम ने 40 और सरफराज अहमद ने 41 रन बनाए हैं। उनकी टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं और पाकिस्तान टीम का स्कोर 324 रन हो चुका है। ये भी जान लीजिए कि अब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म नहीं बल्कि शान मसूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें