बॉल से भी तेज भागे क्रिस गेल, कूदे-गिरे फिर भी हो गई गलती; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jul 21 2023 13:12 IST
Chris Gayle

Chris Gayle, Global T20 Canada: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, गेल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था तब से लेकर अब तक गेल को दोबारा वेस्टइंडीज की टीम में मौका नहीं मिला है। गेल आईपीएल से भी दूर हैं, लेकिन इसी बीच गेल हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलते नज़र आए थे। एक बार फिर कैरेबियाई टीम का यह स्टार मैदान पर उतरा है।

जी हां, क्रिस गेल कनाडा में खेली जा रही है ग्लोबल टी-20 कनाडा 2023 (Global T20 Canada 2023) में जलवे बिखेर रहे हैं। इस लीग का पहला मुकाबला गुरुवार (20 जुलाई) को ब्रैम्पटन वॉल्व्स ( Brampton Wolves) और मिसिसागा पैंथर्स (Mississauga Panthers) के बीच खेला गया था जिसके दौरान गेल पेंथर्स की टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे। इस मैच में वह कुछ खास योगदान नहीं कर सके और 11 गेंदों पर महज 10 रन बनाकर आउट हुए।

लेकिन गेल मैदान पर हो और कुछ मजेदार घटना ना घटे ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस मुकाबले से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गेल की फील्डिंग ने सभी को अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया है। इस 16 सेकेंड के वीडियो में गेल बॉल से भी तेज भागते नज़र आए और इसी बीच वह गेंद को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए। इसके बाद क्या था, गेल ने पूरी कोशिश की वह कूदे और गिरे भी लेकिन तब तक बॉल उन्हें चकमा देकर बाउंड्री तक पहुंच चुकी थी। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो चुका है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता करें अगर इस मुकाबले की तो ब्रैम्पटन वॉल्व्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मिसिसागा पैंथर्स की टीम ने आजम खान की 65 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 121 रन बनाए। इसके जवाब में वॉल्व्स की टीम ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर 99 रन जोड़े जिसके बाद डीएलएस विधि के तहत उनकी टीम को 52 रनों से जीता हुआ घोषित कर दिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें