डेविड वॉर्नर ने फिर जीता दिल, बारिश में कवर खींचते कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO

Updated: Mon, Oct 16 2023 17:42 IST
David Warner

David Warner VIDEO: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां श्रीलंका की इनिंग के दौरान बारिश के कारण कुछ समय के लिए मैच को रोकना पड़ा था। इसी बीच मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ भागते नजर आए, लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ग्राउंड मैंस की मदद करके सभी फैंस का जीत लिया।

जी हां, जहां एक तरफ दूसरे खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए भागकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे, वहीं डेविड वॉर्नर ने पिच को बचाने के लिए ग्राउंड स्टाफ की मदद की। वह ग्राउंड स्टाफ के लोगों के साथ कवर्स खींचते नज़र आए जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब वॉर्नर ने मैदान पर ऐसा व्यवहार करके दिल जीता हो। वह पहले भी कई बार ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। पांच बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार अपने शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है, ऐसे में आज ऑस्ट्रेलिया किसी भी हाल में श्रीलंका को हराना चाहेगी। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया ये कर पाती है या नहीं।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें