Deepti Sharma ने दिखाई Rishabh Pant वाली ताकत, Lauren Bell को एक हाथ से मारा छक्का; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jul 17 2025 11:07 IST
Deepti Sharma

Deepti Sharma One Handed Six Video: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (EN-W vs IN-W 1st ODI) बीते बुधवार, 16 जुलाई को साउथेम्प्टन के द रोज़ बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया की स्टार बैटर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 64 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच दीप्ति ने भारतीय क्रिकेट फैंस को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की याद दिला दी और इंग्लिश बॉलर लॉरेन बेल (Lauren Bell) को एक हाथ से गज़ब का छक्का जड़ा।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 38वें ओवर में घटी। यहां लॉरेन बेल ने राउंड द विकेट से गेंदबाज़ी करते हुए ऑफ स्टंप के बाहर एक फुलर बॉल डिलीवर किया था जिस पर दीप्ति ने स्लॉग स्वीप करते हुए छक्का जड़ा।

खास बात ये है कि जब उन्होंने ये शॉट मारा तब उनका एक हाथ बैट से छूट गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने शॉट में इतनी पावर दे दी थी कि गेंद हवा में ट्रेवल करते हुए बाउंड्री रोप को आसानी से पार कर गई। बता दें कि दीप्ति शर्मा का ये शॉट देख भारतीय फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई है जो कि ऐसे ही वन हैंड शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं। आप दीप्ति के सिक्स का वीडियो नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर साउथेम्प्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले की तो यहां इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने सोफी डंकले (83), डेविडसन रिचर्ड्स (53), और नेट साइवर ब्रंट (41) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 258 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा (62*), जेमिमा रोड्रिग्स (48), प्रतिका रावल (36), स्मृति मंधाना (28) और हरलीन देओल (28) ने अच्छा योगदान किया जिसके दम पर वो 48.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 259 रनों का लक्ष्य हासिल करने में कामियाब हुए और 4 विकेट से ये मैच जीत गए। बता दें कि इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें