IND vs SA 1st ODI: Dewald Brevis ने Harshit Rana को दिखाया आईना, स्टाइल से मारा No Look Six; देखें VIDEO
Dewald Brevis No Look Six: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने रविवार, 30 नवंबर को रांची वनडे (IND vs SA 1st ODI) में भारत के खिलाफ 29 गेंदों पर 37 रनों की छोटी, लेकिन विस्फोटक पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) एक बेहद ही स्टाइलिश नो लुक सिक्स मारा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 20वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर हर्षित राणा करने आए थे जिन्होंने ओवर का चौथे गेंद लेग स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया। साउथ अफ्रीका के बेबी एबी हर्षित राणा की ऐसी किसी भी गेंद के लिए पहले से ही तैयार थे, जिन्होंने बिना कोई समय गंवाए फ्लिक शॉट खेलते हुए गेंद को डीप मिड विकेट की तरफ हवा में उड़ा दिया।
जान लें कि जब डेवाल्ड ब्रेविस ने ये शॉट मारा तब वो इतना आत्मविश्वास से भरे थे कि उन्होंने गेंद को बाउंड्री के बाहर जाते हुए देखा तक नहीं। यही वज़ह है फैंस को बेबी एबी का ये सिक्स काफी पसंद आ रहा है और वो सोशल मीडिया पर इसके वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।
ये भी जान लीजिए कि रांची वनडे में हर्षित राणा ने भी डेवाल्ड ब्रेविस से बदला लिया और अपने अगले ही ओवर में उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। खबर लिखे जाने तक हर्षित 6 ओवर में 35 रन देकर साउथ अफ्रीका के 3 विकेट ले चुके हैं।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो भारतीय टीम ने रांची वनडे में विराट कोहली (135), केएल राहुल (60), और रोहित शर्मा (57) की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने जीत हासिल करने के लिए 350 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में मेहमान टीम खबर लिखे जाने तक अपने 5 विकेट खोकर 162 रन बना चुकी है। यहां से उन्हें ये मैज जीतने के लिए 25 ओवर में 188 रन और बनाने हैं।
ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन।