1,2,4,6,6,6: डेवाल्ड ब्रेविस ने रयान बर्ल को 5 बॉल पर ठोके 24 रन, सिकंदर रजा को भी जड़ा महामॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO
Dewald Brevis Video: जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज (Zimbabwe T20I Tri-Series 2025) का पहला मुकाबला बीते सोमवार, 14 जुलाई को जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका (ZIM vs SA) के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जहां साउथ अफ्रीका के यंग स्टार बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने महज़ 17 बॉल पर 41 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए तबाही मचा दी। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने रयान बर्ल (Ryan Burl) को एक ओवर की पांच बॉल खेलते हुए 24 रन ठोके, वहीं सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को भी एक महामॉन्स्टर छक्का मारा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 10वें ओवर से शुरू हुई। जिम्बाब्वे के लिए ये ओवर सिकंदर रजा कर रहे थे जिनकी आखिरी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने शॉट के लिए जगह बनाई और गेंद को बैट से मिडिल करके उसे स्टेडियम की छत पर ही पहुंचा दिया।
खास बात ये कि ब्रेविस यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने अगले ही ओवर में रयान बर्ल को अपने टारगेट पर लिया। यहां उन्हें दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली थी जिसके बाद उन्होंने 3 छक्के, एक चौका और एक गेंद पर दो रन चुराते हुए पूरे 24 रन ठोके। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो ट्राई सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने हरारे के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेजबान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने महज़ 15.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 5 विकेट रहते ये मैच अपने नाम किया।