Baby AB का No Look Six देखा क्या? डेवाल्ड ब्रेविस ने कामिन्दु मेंडिस को 1 ओवर में ठोके थे 3 छक्के; देखें VIDEO
Dewald Brevis No Look Six: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 43वां मुकाबला बीते शुक्रवार, 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम CSK की तरफ से बेबी एबी के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीकी यंग बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को येलो जर्सी में अपना डेब्यू करने का मौका मिला। गौरतलब है कि इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने गज़ब की बैटिंग की और सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए महज़ 25 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्के जड़ते हुए 42 रन ठोके। इसी बीच एक समय ऐसा आया जब बेबी एबी के सामने दोनों हाथों से बॉलिंग करने वाले श्रीलंकाई स्पिनर कामिन्दु मेंडिस बॉल लेकर खड़े हो गए थे। आपको बता दें कि यहां बेबी एबी ने कामिन्दु मेंडिस को एक से बढ़कर एक तीन गज़ब के छक्के मारे।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ये 21 साल का बल्लेबाज़ कैसे कामिन्दु मेंडिस की पहली ही गेंद पर एक नो लुक शॉट खेलते हुए छक्का जड़ देता है और फिर चौथी और छठी गेंद पर भी आसानी से गेंद को हवा में ट्रेवल करवाते हुए बाउंड्री के बाहर उड़ाता है। इस पूरी घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि ये यंग टैलेंटिड बैटर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम के द्वारा नहीं खऱीदा गया था, लेकिन आईपीएल के मिड सीजन के बीच डेवाल्ड ब्रेविस की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की वो एक रिप्लसमेंट प्लेयर के तौर पर सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी मैचों में CSK के लिए कुछ करिश्माई प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस चेन्नई सुपर किंग्स से पहले मुंबई इंडियंस जैसी कामियाब फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रह चुके हैं।
ऐसा रहा CSK vs SRH मैच का हाल
बात करें अगर एम चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले की तो इसमें मेजबान टीम सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 19.5 ओवर मैदान पर टिककर सिर्फ 154 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग पाई।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में सनराइजर्स के लिए ईशान किशन (44) और कामिन्दु मेंडिस (32*) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 18.4 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से ये मैच जीत लिया। गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल पर अब SRH की टीम आठवें और CSK की टीम 10वें पायदान पर मौजूद है।