सुपरमैन बना युवा खिलाड़ी, हवा में उड़कर पकड़ लिया हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jul 14 2023 15:14 IST
Image Source: Google

एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला यूएई ए और इंडिया ए के बीच शुक्रवार (14 जुलाई) को खेला जा रहा है। यह मुकाबला सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है, जहां यश धुल की अगुवाई में ब्लू आर्मी ने यूएई को 50 ओवर में सिर्फ 175 रन ही बनाने दिये है।

इस मुकाबले में इंडिया ए के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ हर्षित राणा साबित हुए जिन्होंने टीम के लिए 9 ओवर करके महज 41 रन खर्चे और 4 विकेट झटके। इसी बीच हर्षित को विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल का भी पूरा साथ मिला और इस विकेटकीपर खिलाड़ी ने एक शानदार कैच पकड़कर सभी का दिल जीता।

ध्रुव जुरेल का बेहतरीन कैच यूएई ए की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। हर्षित अपने कोटे का चौथा ओवर कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर हर्षित ने यूएई के बल्लेबाज़ अंश टंडन को लेग स्टंप पर गेंद किया। यहां बल्लेबाज़ एंगल का इस्तेमाल करके विकेट के पीछे गेंद को दिशा दिखाकर चौका बटोरना चाहता था, लेकिन ध्रुव जुरेल ने ऐसा होने नहीं दिया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

22 वर्षीय ध्रुव जुरेल ने गेंद को हवा में देखकर अपने दाईं और कूद लगाई और हवा में ही एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया। यही वजह है अब हर कोई जुरेल की चुस्ती और चालाकी की तारीफ कर रहा है। बता दें कि जुरेल इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू कर चुके हैं। आईपीएल 2023 में वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा था और इस दौरान उन्होंने अपने विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीता। आईपीएल 2023 में उन्होंने 172.73 की स्ट्राइक रेट से कुल 152 रन बनाए, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 में धमाल मचा पाते हैं या नहीं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें