VIDEO: चीते की चाल, बाज़ की नज़र और Faf की फील्डिंग पर संदेह नहीं करते! 40 साल की उम्र में पकड़ा है सुपरमैन कैच
Faf du Plessis Superman Catch Video: अंग्रेजी में एक कहावत है, 'एज इज़ जस्ट ए नंबर' यानी उम्र सिर्फ एक संख्या है जो कि ये नहीं बताती, सामने वाला व्यक्ति क्या कर सकता है। इस कहावत को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने सही साबित किया है। ये 40 साल का खिलाड़ी बढ़ती उम्र में भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखे हुए है और उन्होंने SA20 2025 में एक बार फिर सुपरमैन कैच पकड़कर फैंस का दिल जीता है।
फाफ की फिटनेस और बवाल फील्डिंग का नज़ारा बीते बुधवार, 05 फरवरी को SA20 के तीसरे सीजन के एलिमिनेटर मैच में देखने को मिला। मैदान पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए ओपनर बैटर डेविड बेडिंघम बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच कैप्टन फाफ ने अपने अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर को बॉल सौंपा जो कि सनराइजर्स की इनिंग के दौरान पावरप्ले में पांचवां ओवर करने आए।
यहां उन्होंने अपनी पहली ही बॉल पर बेडिंघम को लालच देते हुए फंसाया। ताहिर ने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलवरी किया था जिस पर बेडिंघम ने जोर से शॉट खेलते हुए बॉल को मिड ऑफ की तरफ मार दिया। वो बॉल को बैट के मिडिल से कनेक्ट नहीं कर पाए थे जिस वजह से वो ज्यादा तेज और ऊंचा नहीं गया। इसका फाफ ने फायदा उठाया और अपनी बाईं और हवा में कूदकर डाइव लगाते हुए एक करिश्माई सुपरमैन कैच पकड़ा। आप फाफ के कमाल का कैच वीडियो नीचे देख सकते हैं जिसे खुद SA20 के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो जॉबर्ग सुपर किंग्स ने एलिमिनेटर मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जो कि बहुत बेहतर साबित नहीं हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स के लिए कप्तान एडेन मार्कराम ने नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन का टारगेट स्कोरबोर्ड पर टांग दिया। इसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई जिस वजह से वो ये बड़ा मैच 32 रनों से गंवा बैठे। इसी के साथ वो टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं।