ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, Fakhar Zaman ने टिम साउदी को एक हाथ से जड़ दिया छक्का; देखें VIDEO

Updated: Sat, Nov 04 2023 17:00 IST
Fakhar Zaman

Fakhar Zaman SIX: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ फखर जमान का बल्ला न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों पर खूब बरसा है। इस मैच में फखर जमान ने महज 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किाया जिसके दौरान उन्होंने 9 बड़े छक्के लगाए। इसी बीच फखर के बैट से एक ऐसा छक्का निकला जिसे देखकर आपको उनकी बाजुओं की ताकत का अंदाजा लग सकता है।

दरअसल, फखर का यह छक्का पाकिस्तान की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। कीवी टीम के लिए ओवर टिम साउदी कर रहे थे और इसी बीच साउदी के ओवर की पांचवीं गेंद पर फखर जमान ने सिर्फ अपने एक हाथ से गजब का छक्का जड़ा। यहां साउदी ने स्लोअर बॉल डाला था जिस पर फखर ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ 65 मीटर का गजब छक्का लगाया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ICC (@icc) द्वारा साझा की गई पोस्ट

जब उन्होंने यह शॉट खेला तब उनका एक हाथ बैट से छूट गया था, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इसके बावजूद बैट और बॉल का कनेक्शन इतना अच्छा रहा कि बॉल सीधा बाउंड्री के बाहर गिरी। यही वजह है अब हर कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज की तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 402 रन बनाने का लक्ष्य दिया है। ऐसे में पाकिस्तान को एक ऐसी ही पारी की जरुरत थी जैसी फखर ने मैदान पर आकर खेली है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान की टीम यह मैच जीत पाती है या नहीं। 

टीमें इस प्रकार हैं

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें