'बॉल उठाई-नजरें घुमाई फिर भाग गया फैन बॉय', ILT20 में घटी मजेदार घटना; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jan 31 2023 12:08 IST
ILT20

ILT20 में आए दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, ऐसे में यहां चौके छक्कों की खूब बौछार हो रही है। टूर्नामेंट का 21वां मुकाबला एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) और डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) के बीच खेला गया था जिसके दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। मुकाबले में एमआई ने 241 रन बनाए। इसी बीच एक घटना ऐसी घटी जब गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंच गई और एक फैन बॉय बॉल उठाकर गायब हो गया।

इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना एमआई एमिरेट्स की पारी के दौरान घटी थी। डैन मूसली ने यह शॉट खेला था, गेंद डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से मैदान के बाहर पहुंच गई थी। यहां एक फैन बॉय ने गेंद को देखा, भागकर आया और उसे उठाकर वहां से भाग गया।

एक गेंद लेकर भागा, एक ने कर दी वापस: ILT20 के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है जिसके दूसरे हाफ में एक ओर फैन बॉय नज़र आया। यह पहले वाले से बिल्कुल विपरित है। दरअसल, जहां पहले किस्से में एक फैन बॉय ने गेंद उठाकर वहां से भाग जाने का फैसला किया, वहीं दूसरा फैन बॉय गेंद को उठाकर वापस मैदान में क्रिकेटर्स को देता नज़र आया है। इस बार मॉन्स्टर छक्का कीरोन पोलार्ड के बैट से निकला था।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि भले ही ILT20 के दौरान एक क्रिकेट प्रेमी ने खिलाड़ियों को गेंद वापस ना लौटाने का फैसला किया हो, लेकिन ज्यादातर मौकों पर फैंस ने खिलाड़ियों को बॉल वापस की है। हाल ही में भारत श्रीलंका वनडे मैच के दौरान विराट के बैट से सिक्स निकला था जिसके बाद एक फैन गेंद पकड़कर सेल्फी क्लिक करता कैमरे में कैद हुआ था। फैन ने बाद में गेंद वापस कर दी थी। यह मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें