VIDEO: फैन पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, नागरकोटी का उड़ा रहा था जमकर मजाक

Updated: Sat, Jun 25 2022 17:26 IST
Image Source: Google

India vs Leicestershire: भारत और लीसेस्टरशायर के बीच चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और भारतीय टीम 134 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रही है। इस अभ्यास मैच के दूसरे दिन एक घटना ऐसी घटी थी, जिसके दौरान स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक दर्शक पर काफी गुस्सा करते नज़र आए। अब इसी घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस घटना के दौरान एक दर्शक भारतीय खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी का अपमान करते हुए मज़ाक उड़ा रहा था। जिसके बाद विराट ने दर्शक को पहचाना और फिर उसकी जमकर क्लास लगानी शुरू कर दी। विराट कोहली ने बातचीत करते हुए दर्शक के इस खराब व्यवहार का कारण पूछा और फिर यह साफ किया कि यहां भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट खेलने आए हैं ना कि उन जैसे लोगों की बाते सुनने।

बता दें कि विराट कोहली अक्सर ही अपने साथी खिलाड़ियों के लिए ऐसे मौकों पर आवाज उठाते नज़र आए हैं और इस बार भी उनका यही अंदाज देखकर फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर जहां एक तरक हर जगह दर्शक की आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट फैंस विराट को एक सच्चा लीडर बता रहे हैं।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने भारतीय पारी की पहली इनिंग में 33 रन बनाए थे। वहीं दूसरी इनिंग के दौरान वह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर नहीं उतरे हैं। भारतीय टीम ने दूसरी इनिंग में अब तक चार विकेट के नुकसान पर 134 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। खबर लिखे जाने तक मैदान पर श्रेयस अय्यर(24) और शार्दुल ठाकुर(04) की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें