कछुए से भी धीमा निकला कीवी खिलाड़ी, पिच पर टहलता रहा और हो गया रन आउट; देखें VIDEO
Finn Allen Run Out: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी अपनी गजब फिटनेस दिखाकर ऐसे-ऐसे कारनामे करते हैं जिसे देखकर फैंस हक्के-बक्के रह जाते हैं, लेकिन इसी बीच कई बार ऐसी घटनाएं भी घटी है जिसके दौरान खिलाड़ी की लापरवाही या कहें उनकी सुस्ती पूरी टीम पर भारी पड़ जाती है। एक बार फिर ऐसी ही घटना घटी है। दरअसल, अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला रविवार (16 जुलाई) को खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान फिन एलन अपना विकेट विपक्षी टीम को गिफ्ट करके आउट हुए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। फिन एलन मैदान पर तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। यह कीवी खिलाड़ी 10 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाकर कुल 28 रन बना चुका था, लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ इस कदर मैदान पर सुस्ती दिखाई की उन्हें अपना विकेट ही गंवाना पड़ गया।
सिएटल ऑर्कास के लिए यह ओवर कैमरन गैनन कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर एलन ने गेंद को टहलाकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई। यहां वह रन लेते समय मैदान पर दौड़ते नहीं बल्कि टहलते नज़र आए। इसका विपक्षी टीम ने फायदा उठाया। ऑर्कास के फील्डर शेहान जयसूर्या ने फिन एलन के आलस को देखकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप को निशाना बनाया। जयसूर्या ने एक रॉकेट थ्रो किया जो कि सीधा स्टंप से टकराया। फिन एलन इसके लिए तैयार नहीं थे जिस वजह से वह अपना विकेट गंवा बैठे। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बात करें अगर इस मुकाबले की तो सिएटल ऑर्कास के कप्तान वेन पार्नेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने हेनरिक क्लासेन की तूफानी 31 गेंदों पर 53 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 177 रन बनाए। इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को की टीम 17.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 142 रन बनाकर पूरी तरह सिमट गई। ऑर्कास ने मैच 35 रनों से जीतकर अपने नाम किया।