विराट के बाद गौतम गंभीर को भी आया भयंकर गुस्सा, लाइव मैच में हुई अंपायर से बहस; देखें VIDEO
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच इडेन गार्डेंस में हुए मुकाबले के दौरान रोमांच की सारी हदें पार हो गईं और इसी बीच मैदान पर काफी गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली। एक तरफ जहां विराट (Virat Kohli) विवादित तरीके से आउट होने के बाद अंपायरों पर भड़कते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी अंपायरों से बहस करते कैमरे में कैद हुए।
क्यों भड़के गौतम गंभीर
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग के दौरान गौतम गंभीर का गुस्सा देखने को मिला। ये घटना 18वें ओवर के बाद घटी। सुनील नारायण अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर चुके थे, ऐसे में अब केकेआर की टीम ये चाहती थी कि नारायण को मैदान के बाहर बुलाया जाए और उनकी जगह कोई और खिलाड़ी फील्डिंग करे। हालांकि अंपायर ने केकेआर की ये मांग ठुकरा दी।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर और चंद्रकांत पंडित एक अंपायर से इस पर बहस कर रहे हैं। यही वजह है गौतम गंभीर काफी गुस्से में नज़र आए। आपको बता दें कि इस बहस का केकेआर को कोई भी फायदा नहीं हुआ और आखिर में सुनील नारायण को ही मैदान के अंदर रहकर अंतिम ओवर में फील्डिंग करनी पड़ी।
रोमांचक अंदाज में जीती केकेआर
ये भी जान लीजिए कि इस हाई स्कोरिंग गेम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 21 रनों की दरकार थी। ये ओवर केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क करने आए थे और यहां आरसीबी के लिए कर्ण शर्मा ने स्टार्क के ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच को बना दिया।
Also Read: Live Score
यहां अब आरसीबी को आखिरी दो बॉल पर 3 रन बनाने थे, लेकिन फिर स्टार्क ने वापसी की और कर्ण शर्मा का अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर गेम पलट दिया। आखिरी बॉल पर लॉकी फर्ग्यूसन ने स्टार्क को शॉट मारकर रन लेने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वो सिर्फ एक ही रन पूरा कर पाए और दूसरा रन लेते हुए रन आउट हो गए। इस तरह केकेआर ने ये मैच 1 रन से जीत लिया।