Steve Smith और कंपनी ने जीता दिल, Ashes जीतने के बाद Usman Khawaja की वज़ह से नहीं किया शैम्पेन सेलिब्रेशन; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गुरुवार, 08 जनवरी को सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लिश टीम के खिलाफ 160 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से जीत हासिल की और एशेज सीरीज 2025-26 को 4-1 से जीतकर अपने नाम किया। गौरतलब है कि अपने घर पर इंग्लैंड को इतनी बुरी तरह धूल चटाने के बाद स्मिथ एंड कंपनी ने उस्मान ख्वाजा के लिए एक दिल छूने वाला जेस्चर किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना तब घटी जब ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज की जीत की ट्रॉफी लेने के लिए पोडियम पर खड़े थे। आमतौर पर कोई भी ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम शैम्पेन के साथ सेलिब्रेशन करती हैं, लेकिन सिडनी टेस्ट उस्मान ख्वाजा के करियर का आखिरी मुकाबला था, ऐसे में कैप्टन स्टीव स्मिथ और पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शैम्पेन सेलिब्रेशन को रोक दिया और अपने साथी उस्मान ख्वाजा के साथ दिल खोलकर जश्न मनाया।
बता दें कि उस्मान ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ियों की तरफ शैम्पेन सेलिब्रेशन नहीं करते हैं, यही वज़ह है जब भी टीम कोई ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न मनाती थी तो वो खुद ही उस सेलिब्रेशन से दूर रहते थे। हालांकि एक आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम उस्मान ख्वाजा के साथ सेलिब्रेट करना चाहती थी, ऐसे में उन्होंने शैम्पेन सेलिब्रेशन को रोक दिया। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।
उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास: 39 साल के उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी टेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अब अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा दिया है। जान लें कि इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर में 88 टेस्ट खेल हैं जिसकी 159 पारियों में उन्होंने 42.95 की औसत से 6229 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी ठोकी। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे में 1554 रन और 9 टी20 मैचों में 241 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसा रहा मैच का हाल: सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड के कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उनकी पूरी टीम पहली इनिंग में 384 और दूसरी इनिंग में 342 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 567 रन बनाए और दूसरी इनिंग में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का लक्ष्य हासिल करके मुकाबला जीता। एक बार फिर बता दें कि इसी के साथ उन्होंने एशेज सीरीज 4-1 से जीतकर अपने नाम की है।