IPL के बॉलर ने Babar Azam की निकाली हेकड़ी, BBL के मैच में सीधी बॉल पर दे दिया विकेट; देखें VIDEO

Updated: Wed, Dec 17 2025 18:18 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के दिग्गज़ बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) ऑस्ट्रेलिया में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के लिए बिग बैश लीग (BBL 2025-26) खेल रहे हैं जहां बुधवार, 17 दिसंबर को वो एक बार फिर अपने बैट से कुछ कमाल नहीं कर सके और 10 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि इस मुकाबले में उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के तेज गेंदबाज़ ल्यूक वुड (Luke Wood) ने एक सीधी गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो कि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अपने बेस प्राइस 75 लाख में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का हिस्सा बने हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी जो कि एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ल्यूक वुड करने आए थे। ये उनके कोटे का दूसरा ओवर था जिसकी दूसरी ही गेंद उन्होंने बाबर आज़म के शरीर पर शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवर की। इसी गेंद पर पाकिस्तानी खिलाड़ी की बत्ती गुल हो गई और वो सीधा मिड विकेट पर खड़े फील्डर मैथ्यू शॉर्ट के हाथों में कैच देकर अपना विकेट खो बैठे।

KFC Big Bash League ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से बाबर आज़म के आउट होने का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि पाकिस्तानी का ये खिलाड़ी BBL में अब तक सिडनी सिक्सर्स के लिए दो मुकाबले खेल चुका है जिसकी दोनों ही पारियों में वो क्रिकेट फैंस को निराश करके सस्ते में आउट हुए। उन्होंने बीबीएल में सिडनी की टीम के लिए 2 मैचों में 15 गेंदों का सामना करके सिर्फ 11 रन जोड़े हैं। ऐसे में ये देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें सिडनी सिक्सर्स की टीम अपने आगामी मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह देती है या नहीं।

बात करें अगर ल्यूक वुड की तो उन्होंने सिडनी की टीम के सामने शानदार प्रदर्शन किया और अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इतना ही नहीं, इसके अलावा उन्होंने एडिलेड की टीम के लिए अहम समय में 14 गेंदों पर 18 रनों की नाबाद पारी भी खेली। ल्यूक वुड का ये प्रदर्शन देखकर गुजरात टाइटंस की टीम काफी खुश होगी जिन्होंने इंग्लिश बॉलर को 75 लाख के बेस प्राइस में ऑक्शन में खरीदा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: BBL 2025-26 के चौथे मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद सिडनी सिक्सर्स ने जोश फिलिप (46) और जैक एडवर्ड्स (32) की पारी के दम पर 20 ओवर में 159 रन बनाए। इसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए लियाम स्कॉट ने 32 गेंदों पर 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर मेहमान टीम ने 19.2 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें