ये तुम्हे कोई नहीं दिखाएगा... हार्दिक पांड्या का दिल छूने वाला वीडियो शेयर करके इमोशनल हुआ फैन

Updated: Fri, Oct 13 2023 14:59 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya VIDEO: हार्दिक पांड्या को एक आक्रमक खिलाड़ी माना जाता है। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भी हार्दिक का एग्रेसिव स्टाइल देखने को मिला था। दरअसल, इस मैच में जब हार्दिक ने अफगानी बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजाई को बोल्ड करके आउट किया था उसके बाद वह एग्रेसिव सेलिब्रेशन करते नजर आए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसके बाद फैंस ने हार्दिक की आलोचना की थी, लेकिन अब हार्दिक से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो फैंस का दिल छू रहा है।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में हार्दिक स्टाफ मेंबर्स की मदद करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के दौरान जब ड्रिंग्स ब्रेक हुआ तब मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिलाने आए स्टाफ का जाते समय सामान गिर जाता है। ऐसे में हार्दिक तुरंत उनकी मदद करने पहुंच जाते हैं और सामान उठाने में सहायता करते हैं।

हार्दिक का यह वीडियो शेयर करके Rohan Gangta नाम के यूजर ने हार्दिक को ट्रोल करने वालों को निशाने पर लिया है। यूजर ने लिखा, 'यहां पर लोग यह पोस्ट नहीं करेंगे। वो तभी पोस्ट करेंगे तब उन्हें हार्दिक को ट्रोल करना होगा। तुमने अच्छा काम किया हार्दिक।'

आपको बता दें कि अब तक वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक को मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन इसी बीच उन्होंने गेंदबाजी से टीम के लिए योगदान जरूर किया है। हार्दिक, अब तक खेले दो मुकाबलों में 3 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम यही चाहेगी कि जब भी उन्हें मैदान पर बल्लेबाजी करने का मौका मिले वह तूफानी इनिंग खेलकर योगदान करें।

Also Read: Live Score

बात करें अगर वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल की तो शुरुआती 10 मैचों के बाद सभी टीमें अपने-अपने दो-दो मुकाबले खेल चुकी है। फिलहाल साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच जीतकर टॉप-4 की लिस्ट में बनी हुई हैं। वहीं इंग्लैंड और बांग्लादेश एक-एक जीत के साथ पांचवें और छठे पायदान पर है। बात करें अगर श्रीलंका, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की तो उन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें