VIDEO: हैदर अली को आउट कर मुस्कुराए Hardik, नज़रे भी नहीं मिला सका पाकिस्तानी बल्लेबाज़; रिएक्शन हुआ वायरल

Updated: Tue, Oct 25 2022 12:03 IST
Hardik Pandya

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का 16वां मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जहां पाकिस्तान ने भारत को जीत दर्ज करने के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए जिसके दौरान उन्होंने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैदर अली को भी आउट किया। हैदर का विकेट हासिल करने के बाद हार्दिक का ऐसा रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हैदर को देखकर मुस्कुराए पांड्या: यह घटना पाकिस्तान की पारी के 14वें ओवर में घटी। हार्दिक ने ओवर की आखिरी बॉल लेंथ गेंद डिलीवर की थी जिस पर हैदर ने तेजी से बल्ला घुमाकर प्रहार किया। इस दौरान बैट और बॉल का कनेक्शन बहुत अच्छा नहीं हो सका जिस वज़ह से डीप मिड विकेट पर सूर्यकुमार यादव ने एक आसान कैच पकड़ा। हैदर आउट हो चुके थे और ऐसे में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ को देखकर एक मुस्कान पास की। हार्दिक का यह रिएक्शन फैंस को काफी पसंद आया है और सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा है।

मिडिल ऑर्डर किया तबाह: इस मैच में हार्दिक ने हैदर अली के अलावा शाबाद खान और मोहम्मद नवाज का विकेट भी अपने नाम किया। इस दौरान दो कैच सूर्यकुमार यादव ने पकड़े और एक कैच विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने विकेटो के पीछे लपका। हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए और वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।

Also Read: India vs Pakistan Live Match

बता दें कि इस मैच में हार्दिक के अलावा अर्शदीप सिंह ने भी 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के दो सबसे बड़े विकेट यानि बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान को आउट किया। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें