Harshit Rana ने DPL 2025 में डाली बुलेट बॉल, बेल्स के हो गए दो टुकड़े; देखें VIDEO

Updated: Wed, Aug 13 2025 14:46 IST
Harshit Rana

Harshit Rana Video: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) का 19वां मुकाबला बीते सोमवार, 11 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) और वेस्ट दिल्ली लायंस (West Delhi Lions) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जहां नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान और तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने एक बेहद ही तेज गेंद डालकर स्टंप्स के ऊपर रखी बेल्स के दो टुकड़े कर दिए। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये नजारा वेस्ट दिल्ली लायंस की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। यहां हर्षित राणा अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे जिसकी आखिरी गेंद पर उन्होंने विपक्षी टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ आयुष दोसेजा को अपनी रफ्तार से चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड किया।

DPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि हर्षित राणा राउंड द विकेट से एक तेज तर्रार गेंद डालकर आयुष दोसेजा को क्लीन बोल्ड करके आउट करते हैं जिसके साथ ही मिडिल और लेग स्टंप के ऊपर रखी बेल्स भी दो हिस्सों में टूटकर नीचे गिर जाती है। ये वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

गौरतलब है कि ये विकेट चटकाने के बाद हर्षित राणा अपने हाथों से इशारा करते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ को पवेलियन जाने को कहते हैं जिस वज़ह से मैच के बाद उन पर मैच रेफरी द्वारा 10 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगाया जाता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें इस मुकाबले में हर्षित राणा के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट झटका। ये भी जान लीजिए कि DPL 2025 के 19वें मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली के कप्तान हर्षित राणा ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन जोड़े। इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना सकी, जिस वज़ह से वो ये मुकाबला 11 रनों से हार गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें