हर्षित ने किया हैरान, पाकिस्तानी खिलाड़ी का बवाल कैच पकड़कर उड़ा दिये होश; देखें VIDEO
Harshit Rana Catch: एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का 12वां मुकाबला इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच बुधवार (19 जुलाई) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मैदान पर राजवर्धन हैंगरगेकर का तूफान देखने को मिला। हैंगरगेकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके जिसके दम पर भारतीय टीम ने 48 ओवर में 205 रनों के कुल स्कोर पर पाकिस्तान को ऑल आउट किया।
इसी बीच टीम के गन गेंदबाज़ हर्षित राणा ने एक ऐसा अद्भूत कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हर्षित राणा का यह कैच पाकिस्तान की इनिंग के 46वें ओवर में देखने को मिला। इंडियन टीम के लिए राजवर्धन हैंगरगेकर गेंदबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज़ी कर रहे थे कासिम अकरम।
पाकिस्तान का यह युवा बल्लेबाज मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुका है और बड़े शॉट्स मारने के प्रयास में था। अकरम ने हैंगरगेकर के खिलाफ भी यही प्लान बनाया था। ऐसे में भारतीय गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ से दूर गेंद फेंकने का फैसला किया। गेंद बल्लेबाज़ से दूर थी, लेकिन इसके बावजूद अकरम ने गेंद को बॉउंड्री के बाहर पहुंचाने के लिए जोर से बल्ला घुमाया।
यहां पाकिस्तानी बल्लेबाज़ गलती कर बैठा, क्योंकि यह गेंद बैट के बाहरी किनारे से टकराकर स्लिप की तरफ गई। कप्तान धुल ने यहां हर्षित राणा को तैनात किया था और हर्षित ने कप्तान का फैसला गलत साबित नहीं होने दिया। इस युवा खिलाड़ी ने हवा में भागती गेंद को देखकर एक ऊंची कूद लगाई और एक करिश्माई कैच लपक लिया। यही वजह है अब हर कोई हर्षित के कैच की खूब तारीफ कर रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम - साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, राजवर्धन हैंगरगेकर
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
पाकिस्तान टीम - सैम अयूब, हसीबु्ल्लाह खान, मोहम्मद हारिस (कप्तान/विकेटकीपर), कामरान गुलाम, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुकासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज धनी