W,W,W,W: कैनबरा में हर्षित राणा ने मचाया हाहाकार, 6 बॉल के अंदर चटकाए 4 विकेट; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 01 2024 14:21 IST
Harshit Rana

Harshit Rana VIDEO: भारतीय टीम रविवार, 1 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में प्राइम मिनिस्टर XI के साथ वॉर्मअप मैच खेल रही है जहां टीम इंडिया के यंग गन गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अपनी तूफानी गेंदबाज़ी के दम पर हाहाकार मचा दिया। इस मुकाबले में उन्होंने 6 बॉल के अंदर 4 विकेट चटकाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि उन्होंने कुल मिलाकर विपक्षी टीम के सामने 6 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 44 रन देकर ये विकेट चटका।

हर्षित राणा की घातक गेंदबाज़ी का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की नींदे उड़ाते नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षित पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जैक क्लेटन को 23वें ओवर की चौथी बॉल पर राउंड द विकेट से क्लीन बोल्ड करके आउट करते हैं और इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ओलिवर डेविस को भौचक्का छोड़ते हुए उनके भी डंडे हिला देते हैं।

यहां पर ही उनका कहर नहीं रुकता। इसके बाद वो 25वां ओवर करने आते हैं जिसकी पहली बॉल पर जैक एडवर्ड्स को बाउंड्री पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट कराते हैं और फिर तीसरी बॉल पर सैम हार्मर को भी कुछ इसी तरह ही अपना शिकार बना लेते हैं। गौरतलब है कि ये सभी विकेट हर्षित ने 23वें की चौथी से लेकर 25वें ओवर की तीसरी बॉल के भीतर लिये। यानी उन्होंने 6 बॉल के अंदर विपक्षी टीम के चार बल्लेबाज़ों का शिकार किया। ये एक बड़ी वजह है जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

गौरतलब है कि ये 22 वर्षीय गेंदबाज़ काफी कम समय में कई बड़े दिग्गजों को प्रभावित कर चुका है। यही वजह है उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। यहां भी उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और पूरे 4 विकेट चटकाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर भारत और प्राइम मिनिस्टर XI के वॉर्मअप मुकाबले की तो यहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद प्राइम मिनिस्टर XI ने सलामी बल्लेबाज़ सैम कोनस्टास की 97 बॉल पर 107 रनों की पारी के दम पर 240 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा (4 विकेट) के अलावा आकाशदीप ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटका। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 46 ओवर (बारिश के कारण ओवर कम हुए हैं) में 240 रन बनाने हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें