VIDEO: हसन अली ने जले पर छिड़का नमक, एक बार फिर टपका दिया लड्डू कैच

Updated: Sat, Jul 16 2022 17:53 IST
Hasan Ali

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें मेजबानों ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं। श्रीलंकाई पारी के दौरान जहां एक तरह पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने खुब जलवे बिखेरे, वहीं दूसरी तरफ हसन अली ने एक बार फिर हदपार आसान कैच टपकाकर सुर्खियां बटोर ली है।

जी हां, गाले के मैदान पर हसन अली ने एक बेहद ही आसानी कैच छोड़ दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हसन अली एक बार फिर फैंस की नज़रों में आ चुके है। हसन अली ने यह कैच श्रीलंकाई पारी के 65वें ओवर में छोड़ा था, जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं।

यह घटना नसीम शाह के ओवर में घटी। श्रीलंका के लिए कसून रजिथा बल्लेबाजी कर रहे थे। नसीम के ओवर की दूसरी गेंद रजिथा के बल्ले के किनारे पर लगकर हवा में स्क्वायर लेग की तरफ गई। हसन अली ने गेंद को देखा और भागकर उसके नीचे पहुंचे। हसन अली मुश्किल काम कर चुके थे, ऐसे में अब उन्हें सिर्फ कैच पकड़ना था। लेकिन यहीं वह गलती कर बैठे और एक आसान सा कैच उनके मुंह के आगे गिर गिरा। यही कारण अब फैंस का गुस्सा पाकिस्तानी गेंदबाज़ को सहना पड़ रहा है।

बता दें कि गाले के मैदान से हसन अली का एक वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है जिसमें हसन साथी खिलाड़ी के साथ अजीबोगरीब डांस करते नज़र आए थे। मुकाबले की बात करें तो हसन अली ने पहले टेस्ट में 2 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट शाहीन अफरीदी (04) ने चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें