हसन अली ने उतारी युजवेंद्र चहल की नकल, बारिश में बच्चों की तरह लेने लगे मजे; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jul 25 2023 17:28 IST
Image Source: Google

Hasan Ali Video: पाकिस्तानी पेसर हसन अली अक्सर ही मैदान पर मस्ती करते नज़र आए हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला दूसरे दिन बारिश के कारण बाधित रहा। ऐसे में जहां एक तरफ सभी खिलाड़ी बारिश के खत्म होने का इंतजार करते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ हसन अली ने बारिश को किसी नन्हे बच्चे की तरह इन्जॉय करने का फैसला किया।

सोशल मीडिया पर हसन अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बारिश के बीच कवर्स पर उछलते कूदते नजर आ रहे हैं। 49 सेकेंड के इस वीडियो में आप 29 वर्षीय हसन को किसी 9 साल के छोटे बच्चे की तरह हरकते करते हुए देख सकते हैं। इसी बीच हसन ने युजवेंद्र चहल की नकल उतारते हुए उनका आइकॉनिक पोज भी किया।

बता दें कि हसन अली भले ही पाकिस्तान टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है। हसन ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के लिए हसन का आखिरी वनडे मैच 12 जून 2022 और आखिरी टी20 मुकाबला 9 सितंबर 2022 का आया था। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कप्तान बाबर आगे हसन को टीम में मौका देता हैं या नहीं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बात करें अगर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहे दूसरे टेस्ट की तो श्रीलंका ने अपनी पहली इनिंग में महज 166 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान अपने दो विकेट खोकर 178 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी है। फिलहाल पाकिस्तान 12 रनों से श्रीलंका से आगे है, लेकिन दूसरे दिन का खेल अब तक बिल्कुल भी शुरू नहीं हो सका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें