PSL में टेक्नोलॉजी भी हई Fail... HAWK-EYE ने तक दे दिया धोखा; देखें VIDEO

Updated: Sat, Feb 24 2024 14:48 IST
PSL में टेक्नोलॉजी भी हई Fail... HAWK-EYE ने तक दे दिया धोखा; देखें VIDEO (Hawk Eye Controversy in PSL 2024)

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का आठवां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया था जिसमें एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना घटी। दरअसल इस मैच में किसी इंसान से नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी से गलती हुई जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। 

Hawk-Eye ने दिया धोखा

ये घटना क्वेटा ग्लैडिएटर्स की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। मैदान पर राइली रूसो बैटिंग कर रहे थे। आगा सलमान की आखिरी गेंद पर रूसो ने स्वीप मारने की कोशिश की थी। यहां पर वो गेंद को मिस कर बैठे और बॉल उनके पैड से टकराया।

इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने बड़ी अपील कर दी और अंपायर ने भी बल्लेबाज़ को आउट करार दे दिया। हालांकि दूसरी तरफ रूसो ने अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू लेने का फैसला किया। इसके बाद बड़ी स्क्रिन पर घटना का रिप्ले देखा गया। टेक्नोलॉजी (हॉक-आई) के अनुसार गेंद स्टंप की लाइन से बाहर पिच की थी और इम्पैक्ट भी स्टंप्स के बाहर था।

इसके कारण थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा और राइली रूसो आउट होने से बच गए। लेकिन इसके बाद सच से पर्दा उठा और ये सामने आया कि यहां हॉक आई ने गलत डाटा दिखाया था जिस वजह से बल्लेबाज़ आउट होने से बच गया। ये पूरी घटना देखने के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के सभी खिलाड़ी पूरी तरह हैरान रह गए थे।

Also Read: Live Score

इस घटना से ये भी साफ हो जाता है कि तकनीक इंसान का काम आसान करने के लिए है, लेकिन इस पर अति निर्भर होना भी खतरनाक और नुकसान करने वाला हो सकता है। बात करें अगर इस मैच की तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मैच में 20 ओवर में 138 रन बनाए थे जिसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 18.2 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें