नहीं सुधर रहे बांग्लादेशी खिलाड़ी! अब बैटर को बॉल मारकर करने लगे हैं अपील; देखें VIDEO

Updated: Wed, Dec 11 2024 10:18 IST
Heated Banter Between Brandon King And Tanzim Hasan Sakib

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (WI vs BAN 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते मंगलवार, 10 दिसंबर को वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला गया था जहां कैरेबियाई टीम ने महज़ 36.5 ओवर में 228 रनों का लक्ष्य हासिल करके बेहद आसान जीत प्राप्त की। हालांकि इसी बीच बांग्लादेशी गेंदबाज़ मेजबान टीम के बल्लेबाज़ों को आंखें दिखाते नज़र आए। सोशल मीडिया पर इस मुकाबले से जुड़े एक ऐसे ही बवाल का वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये बवाल वेस्टइंडीज की इनिंग के दौरान देखने को मिला। मैदान पर ब्रैंडन किंग बैटिंग कर रहे थे, वहीं बांग्लादेश के लिए यहां तंजीद हसन साकिब ओवर करने आए थे। FanCode ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि तंजीद हसन कैरेबियाई बैटर को बॉल डालते हैं जिस पर किंग डिफेंस कर देते हैं।

यहां बांग्लादेशी गेंदबाज़ आक्रमकता दिखाता है और वो बॉल पकड़कर सीधा ब्रैंडन किंग की तरफ थ्रो फेंक देता है। इसके बाद ये बॉल किंग के जूते से लगकर पीछे चला जाता है। बात यहां पर ही खत्म नहीं होती। अब तंजीद हसन अचानक से अंपायर के सामने ब्रैंडन किंग के आउट होने की अपील करने लगते हैं। ये देखकर किंग गुस्सा जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस होती है, जिस वजह से ही ये वीडियो वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि तंजीद हसन ऐसी हरकत पहली बार करते नज़र नहीं आए। इससे पहले भी इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने कई बार ऐसी ही हरकत की है। हालांकि बात करें अगर इस मैच में उनके प्रदर्शन की तो बॉलिंग से ये शर्मनाक रहा। उन्होंने टीम के लिए 6 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें बिना कोई सफलता हासिल किये 45 रन लूटा दिये। दूसरी तरफ बैंडन किंग ने  76 बॉल पर 82 रनों की शानदार पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें