ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Sune Luus ने हवा में तैरते हुए पकड़ा Amelia Kerr का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Sune Luus Catch Video: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के सातवें मुकाबले में बीते सोमवार, 06 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड (NZ-W vs SA-W ODI) के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में 40.5 ओवर में 232 रनों का टारगेट हासिल करके 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच सुने लुस (Sune Luus) ने अमेलिया केर (Amelia Kerr) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सुने लुस का ये कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ नादिन डी क्लार्क करने आईं थी जिनकी छठी गेंद पर अमेलिया केर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बॉल को मिस टाइम किया।
अमेलिया केर के बैट से टकराने के बाद ये गेंद मिड ऑफ की तरफ गई जिसे देखते हुए सुने लुस ने तेजी से दौड़ लगाई और आखिरी में डाइव करते हुए बेहद ही शानदार कैच पकड़ लिया। बता दें कि जब सुने लुस ने ये कैच पकड़ा तब एक समय को ऐसा लगा मानो वो हवा में तैर रहीं हों। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर सुने लुस के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी जान लीजिए कि वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में सुने लुस ने सिर्फ ये शानदार कैच ही नहीं पकड़ा बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 114 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 83 रनों की नाबाद पारी भी खेली। यही वज़ह है क्रिकेट फैंस सुने लुस की काफी तारीफ कर रहे हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 47.5 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 231 रन बनाए। टीम के लिए कैप्टन सोफी डिवाइन (85) और ब्रूक हॉलिडे (45) ने सबसे बड़ी पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
यहां से अब साउथ अफ्रीका के सामने जीत हासिल करने के लिए 232 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम के लिए ताज़मिन ब्रित्स (89 गेंदों पर 101 रन) और सुने लुस (114 गेंदों पर नाबाद 83 रन) ने शानदार पारी खेली। इन पारियों के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने 40.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 232 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेटों से ये मैच जीता।