'माही जैसा तेज ऋषभ पंत', चश्मा पहनकर विकेट के पीछे बने गुंडे; देखें VIDEO

Updated: Sat, Dec 17 2022 17:41 IST
Rishabh Pant

Rishabh Pant:  महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), एक ऐसा नाम जिन्हें सभी क्रिकेट फैंस बल्लेबाज़ी, कप्तानी और विकेटकीपिंग के लिए सदियों तक याद रखेंगे। माही ने भारत को कई मुकाबले विकेट के पीछे से विपक्षी बल्लेबाज़ों को अपनी बिजली सी तेज स्टंपिंग करके जितवाए। अब ऐसा ही पंत ने भी किया है। जी हां, ऋषभ पंत ने भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपनी तेज तर्रार स्टंपिंग से सभी को थाला धोनी की याद दिलाई है।

सेकंड में उड़े बेल्स: यह घटना मेजबानों की बल्लेबाज़ी के दौरान 88वें ओवर में देखने को मिली। नुरुल हसन बल्लेबाज़ी कर रहे थे और अक्षर पटेल गेंदबाज़ी पर थे। यहां अक्षर ने ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ को फंसाया। यह गेंद पिच पर पड़कर तेजी से नुरुल को बिट करते हुए विकेटकीपर पंत के हाथों में गई जिसके बाद उन्होंने आंखे झपकने की तेजी से बेल्स स्टंप के ऊपर से नीचे गिरा दिये। नुरुल हसन क्रीज से थोड़ा ही बाहर थे, लेकिन पंत ने उन्हें मौका नहीं दिया और वह 3 रन बनाकर आउट हो गए।

फिटनेस को लेकर ट्रोल हुए हैं पंत: बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत बीते समय में अपनी फिटनेस को लेकर खूब ट्रोल हुए हैं। वाइट बॉल क्रिकेट में उनके खराब प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस ने घेरा है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने तो पंत को मोटा तक कह दिया था। सोशल मीडिया पर भी उनकी फिटनेस का मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन पंत ने कई मौके पर अपने प्रदर्शन से ट्रोलर्स का मुंह बंद किया है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

टेस्ट क्रिकेट में मचाते हैं धमाल: जहां एक तरफ बीता समय पंत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है, वहीं इस दौरान दूसरी तरफ पंत ने रेड बॉल क्रिकेट में सभी को इंप्रेस किया है। भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी पंत ने 45 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 46 रन बनाए थे। टेस्ट फॉर्मेट में पंत ने अब तक 31 मैचों 43.32 की औसत से कुल 2123 रन ठोके हैं। पंत ने नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें