W,W,W,W,W,W: ग्लेन मैक्सवेल के काल बने वरुण चक्रवर्ती! क्वींसलैंड में भी उड़ा दिए डंडे; देखें VIDEO
Varun Chakaravarthy vs Glenn Maxwell in T20s: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने गुरुवार, 06 नवंबर को क्वींसलैंड टी20I (AUS vs IND 4th T20I) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गज़ब की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया। गौरतलब है कि वरुण ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा मेजबान टीम की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिला। भारत के लिए ये ओवर वरुण चक्रवर्ती करने आए थे जो कि उनके कोटे का आखिरी ओवर भी था। यहां वरुण ने एक गुगली गेंद डालकर मैक्सवेल को फंसाया और उन्हें क्लीन बोल्ड करके आउट हुआ।
जान लें कि टी20 क्रिकेट में ऐसा छठी बार हुआ है जब वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल का विकेट चटकाया हो। खास बात ये है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की टक्कर टी20 में 9 बार हुई है जिसमें मैक्सवेल भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की 34 गेंदों पर सिर्फ 50 रन बना पाए। इस दौरान उनका औसत सिर्फ और सिर्फ 8.33 का है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर क्वींसलैंड टी20 की तो यहां ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा। मेहमान टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में मेजबान टीम के लिए कैप्टन मार्श ने 24 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से वो 18.2 ओवर में 119 रनों पर ऑल आउट हो गए। इस तरह टीम इंडिया ने 48 रनों से ये मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।