IPL में हुई Super Sixes Competition की वापसी, देख लीजिए DC vs SRH मैच में किस खिलाड़ी ने मारा सबसे लंबा छक्का

Updated: Tue, May 06 2025 13:10 IST
IPL Super Sixes Competition

IPL Super Sixes Competition Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 55वां मुकाबला बीते सोमवार, 05 मई को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच RG स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया था जो कि बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और बेनतीजा ही रह गया। इस तरह मैच खत्म होने से फैंस निराश थे, हालांकि दूसरी तरफ इसी मुकाबले से पहले फैंस को एक ऐसा चैलेंज देखने को मिला जिसने उनका दिन बना दिया।

जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल के सुपर सिक्स चैलेंज की जो कि IPL के 18वें सीजन में एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। ये चैलेंज दर्शकों को मुकाबले से पहले और भी ज्यादा रोमांचित करने के लिए किया जाता है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में जेक फ्रेजर मैक्गर्क, समीर रिज़वी, अनिकेत वर्मा और अभिनव मनोहर यानी कुल 4 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि IPL 2025 के पहले सुपर सिक्स चैलेंज के विनर सनराइजर्स हैदराबाद के दाएं हाथ के विस्फोटक बैटर अभिनव मनोहर बने जिन्होंने 93 मीटर का छक्का जड़ते हुए फैंस का दिल खुश कर दिया। सोशल मीडिया पर इस चैलेंज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप भी नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर आईपीएल के सुपर सिक्स चैलेंज के नियमों की तो इसमें दोनों टीमों से दो-दो या अधिक से अधिक तीन खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। इसके बाद इन चुने गए खिलाड़ियों को बॉलिंग मशीन की मदद से एक या दो बॉल डिलीवर की जाती है जिस पर उन्हें अपनी मसल पावर दिखाते हुए लंबे से लंबा छक्का मारना होता है। जो भी बैटर ये करने में सफल होता है उसे चैपिंयन घोषित कर दिया जाता है और कुछ इनामी राशि दी जाती है। इतना ही नहीं, टूर्नामेंट के अंत में जिसके नाम सुपर सिक्स चैलेंज में सबसे लंबा छक्का दर्ज होता है उसे भी एक बड़ा इनाम मिलता है।

ऐसा रहा DC vs SRH मैच का हाल

IPL 2025 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच RG स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया था जो कि बारिश के कारण बिना किसी नतीज़े के खत्म करना पड़ा।

Also Read: LIVE Cricket Score

आपको बता दें कि इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 7 विकेट गिराकर उन्हें 133 रन के स्कोर पर रोक दिया। SRH के कप्तान पैट कमिंस ने गज़ब गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 बॉल पर नाबाद 41 रन और आशुतोष शर्मा ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर 26 बॉल पर 41 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें