Duleep Trophy 2019: दोस्त मयंक मार्कंडे को स्लेजिंग करते रहे ईशान किशन, लेकिन मयं ने कर दिया यह कमाल

Updated: Fri, Sep 06 2019 18:13 IST
Duleep Trophy 2019: दोस्त मयंक मार्कंडे को स्लेजिंग करते रहे ईशान किशन, लेकिन मयंक कर दिया यह कमाल I (Twitter)

6 सितंबर। दिलीप ट्रॉफी 2019 के फाइनल में इस समय खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन के खेल को रोका गया है। इस समय इंडिया रेड की टीम इंडिया ग्रीन पर 114 रनों की बढ़त बना पाने में सफल रही है।

आपको बता दें कि इंडिया ग्रीन की टीम पहली पारी में इंडिया रेड के 6 विकेट पर 345 रन के जबाव में 231 रनों पर ऑलआउट हो गई है। 

इंडिया ग्रीन की ओर से मयंक मार्कंडे ने कमाल की बल्लेबाजी की और 76 रन बनाकर नाबाद रहे। मयंक मार्कंडे ने बेहद ही जुझारू पारी खेली। अपनी पारी में मयंक मार्कंडे  ने 121 गेंद का सामना किया और 7 चौके जड़े। इंडिया ग्रीन की ओऱ से सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज मयंक मार्कंडे  बने।

आपको बता दें कि मयंक मार्कंडे  को 76 रनों की पारी खेलने में अपने दोस्त विरोधी टीम के विकेटकीपर ईशान किशन के द्वारा स्लेजिंग बी झेलनी पड़ी है।

हुआ ये कि जब मयंक मार्कंडे  31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेटकीपर ईशान किशन ने दोस्त मयंक को आउट करने और उकसाने के लिए बराबर स्लेजिंग कर रहे थे।

इतना ही नहीं ईशान किशन, मयंक मार्कंडे के लिए फील्डिंग सेट करते हुए कुछ ऐसी बातें कर रहे थे। यह वीडियो काफी वायरल हुआ है। देखिए वीडियो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें