VIDEO: जब सचिन तेंदुलकर के सामने ईशान किशन ने दे दी थी गाली, बल्लेबाज़ ने बताया वायरल वीडियो का सच

Updated: Tue, Apr 05 2022 15:10 IST
Image Source: Google

Ishan Kishan and Sachin Tendulkar: मुंबई इंडियन के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने तक जाते हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ कितना खास है इस बात का अंदाजा मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के द्वारा उन पर खर्च की गई राशि (15.25 करोड़) से लगाया जा सकता है। 23 साल का यह धाकड़ बल्लेबाज़ अपने आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम तक का सफर तय कर चुका है। हाल ही में ईशान किशन गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियन' में नज़र आया, जहां उन्होंने बातचीत करते हुए काफी सारे खुलासे किए हैं। 

आईपीएल 2021 के दौरान ईशान किशन का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह आंखों पर चश्मा और कांनों में एयरपॉड्स लगाए एमआई के ड्रेसिंग रूम में महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के सामने निशब्द और नर्वस नज़र आए थे। अब इंटरव्यू के दौरान इस बल्लेबाज़ ने बातचीत करते हुए यह खुलासा किया है कि आखिर उस दौरान ऐसा हुआ क्या था।

ईशान किशन ने मज़ेदार किस्से को याद करते हुए कहा, 'मैं, मोहसिन और युद्धवीर एक ही टीम में थे। हम लोग साथ में सफर करते थे और मेरे पास एक्स्ट्रा समान था। मैंने उनसे बोला कि भाई तुम ये पकड़ लेना और मैं ये पकड़ लेता हूं। मैं फोन यूज कर रहा था और गाने सुन रहा था। तभी मैंने जैसे ही देखा ये लोग सब गायब हो गए थे। मुझे बहुत गुस्सा आ गया और फिर मैं सब चीज जूझते हुए अकेला ही ले गया। जिसके बाद मैं जैसे ही ड्रेसिंग रूम में घुसा, मैंने उसे गाली दे दी।'

उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, "जैसे ही मैंने उसे गाली दी, तो मोहसिन ने मुझे साइड से इशारा किया, जिसके बाद मैंने देखा कि यहां सचिन पाजी बैठे हुए है, जिसके बाद मैंने जल्दी से वो सब (चश्मा और एयरपॉड्स) उतारा और सोचा कि मैंने सचिन पाजी के सामने इसको ऐसी बात बोल दी।'

बता दें कि 23 साल के ईशान किशन का यह वीडियो उस दौरान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और फैंस यह जानने के लिए काफी उतावले थे आखिर ईशान सचिन तेंदुलकर के सामने इतने नर्वस क्यों नज़र आ रहे हैं। अब फैंस को लंबे इंतजार के बाद इस बात जवाब खुद ईशान किशन ने ही दे दिया है।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल सीज़न 15 अब तक कुछ खास नहीं रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं, जिनमें से वह एक भी अपने नाम नहीं कर सकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें