4,4,4,4,4: Abhishek Sharma के काल बने Ishan Kishan, एक ओवर में ठोक डाले 5 चौके; देखें VIDEO

Updated: Wed, Mar 19 2025 10:27 IST
4,4,4,4,4: Abhishek Sharma के काल बने Ishan Kishan, एक ओवर में ठोक डाले 5 चौके; देखें VIDEO
Ishan Kishan

Ishan Kishan vs Abhishek Sharma Video: IPL 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट शनिवार, 22 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रहीं हैं। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खेमे से टीम के नए विस्फोटक बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी तूफानी बैटिंग से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को डराते नज़र आए हैं।

जी हां, ऐसा ही देखने को मिला। जो अभिषेक शर्मा अपने बेखौफ बैटिंग से विपक्षी गेंदबाज़ों में डर पैदा कर देते हैं, ईशान किशन ने उनकी ही बॉलिंग पर आंतक मचा दिया। दरअसल, ये पूरी घटना SRH के दूसरे इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान घटी। यहां ईशान किशन SRH A के लिए खेल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा SRH B का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें: तुषार देशपांडे Rocked यशस्वी जायसवाल Shocked! सनसनाता बॉल डालकर किया क्लीन बोल्ड और उड़ा दिए होश

इस मुकाबले में SRH A पहले बैटिंग करने उतरी थी जहां ईशान किशन ने टीम के लिए तूफानी इनिंग खेलते हुए 19 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली। इसी बीच SRH B के लिए अभिषेक शर्मा भी एक ओवर करने आए जहां ईशान किशन ने उन्हें एक के बाद एक पूरे ओवर में पांच चौके जड़े। गौरतलब है कि जिस तरह ईशान अभिषेक शर्मा के ओवर में कुटाई कर रहे थे, उससे एक बार को तो ये बॉलर इतना परेशान हो गया कि नो बॉल भी डाल बैठा। उन्होंने 1 ओवर से पूरे 23 रन दिए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि 26 वर्षीय यंग बैटर ईशान किशन टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन बीता समय उनके लिए कुछ खास नहीं रहा और वो इंटरनेशनल टीम से बाहर हो गए। हालांकि वो लगातार आईपीएल खेल रहे हैं और पिछले साल तक मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा थे। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में MI उन्हें खरीद नहीं पाई थी जिसके बाद SRH ने उन्हें 11.25 करोड़ में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो IPL 2025 में धमाल मचाते हैं या नहीं। अगर ऐसा होता है तो उनके लिए इंडियन टीम की भी दरवाजे खुल सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें