JFM ने नहीं किया हार्दिक का लिहाज, 22 साल के लड़के ने ओवर में ठोक 20 रन; देखें VIDEO
22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश करके महज़ 27 बॉल पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस यंग ओपनर बैटर ने मुंबई इंडियंस के इंटरनेशनल बॉलर्स के सामने 311 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 11 चौके और 6 छक्के ठोक डाले। इसी बीच फ्रेजर का बल्ला हार्दिक पांड्या पर भी गरजा और उन्होंने हार्दिक को ओवर में 20 रन ठोके।
22 साल के लड़के ने हार्दिक पांड्या का नहीं किया लिहाज
ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। यहां हार्दिक अपना पहला ओवर करने आए थे। मुंबई इंडियंस की टीम मुश्किलों में थी क्योंकि जेक फ्रेजर पहली ही गेंद से सिर्फ चौके-छक्के लगाकर रन बना रहे थे और उन्होंने हार्दिक के सामने भी ऐसा ही किया।
हार्दिक को देखते हुए फ्रेजर ने पहली ही बॉल पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका जड़ा। इसके बाद तो ये ऑस्ट्रेलियाई बैटर जैसे रुका ही नहीं और उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर हार्दिक को डीप मिड विकेट की तरफ हवाई शॉट मारकर छक्का जड़ दिया। दो बड़े शॉट लगने के बाद हार्दिक ने वापसी की और फ्रेजर को एक डॉट बॉल किया। लेकिन फिर फ्रेजर ने एक बार फिर हुंकार भरी और पांचवीं गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका लगा दिया।
आखिरी बॉल पर भी इस 22 साल के लड़के ने हार्दिक का लिहाज नहीं किया और डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से एक गज़ब का छक्का मारा। ऐसे उन्होंने हार्दिक के पहले ओवर से पूरे 20 रन हासिल कर लिये। ये भी जान लीजिए कि हार्दिक ने अपने शुरुआती 2 ओवर में पूरे 41 रन लुटाए हैं।
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
Also Read: Live Score
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा।