4,4,6,4,6,6: ट्रेविस हेड से भी खतरनाक है 22 साल का Jake Fraser, सुंदर को ओवर में ठोक डाले 30 रन
IPL 2024 का 35वां मुकाबला बीते शनिवार (20 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। ये एक हाई स्कोरिंग गेम रहा जिसमें SRH ने 67 रनों से बड़ी जीत हासिल की।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में ऑल आउट हुई और सिर्फ 199 रन ही बना सकी। हालांकि इसी बीच 22 साल के जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने महज़ 18 गेंदों पर 65 रन ठोककर धमाल मचा दिया। इस यंग ऑस्ट्रेलियन बैटर ने वाशिंगटन सुंदर के ओवर में तो ऐसा कहर मचाया की 6 गेंदों पर चौके छक्के की बारिश की करके 30 रन ठोक डाले।
मैक्गर्क ने सुंदर के ओवर में ठोके 30 रन
ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। डेविड वॉर्नर ये मैच खेल रहे थे जिस वजह से मैक्गर्क को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए भेजा गया। हालांकि यहां भी इस आक्रमक बल्लेबाज़ ने अपनी बैटिंग स्टाइल में रत्ती भर भी बदलाव नहीं किया।
मैक्गर्क ने पहली ही गेंद से वाशिंगटन सुंदर को टारगेट करने का फैसला किया और उनकी बॉल पर खड़े-खड़े ही तीन छक्के और तीन चौके लगाकर 30 रन बनाए। उन्होंने पहली और दूसरी बॉल को मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा। वहीं तीसरी बॉल को खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। मैक्गर्क यही पर नहीं रुके और उन्होंने सुंदर की आखिरी तीन गेंद पर चौका, छक्का और फिर एक और छक्का लगाकर रन बनाए। सुंदर के खिलाफ मैक्गर्क बेहद आसानी से रन बनाते दिखे, वहीं दूसरी तरफ सुंदर बेबस नज़र आए।
मैक्गर्क ने ठोक डाली DC के लिए सबसे तेजी फिफ्टी
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने महज़ 15 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी जो कि दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी खिलाड़ी की आईपीएल इतिहास में सबसे तेजी फिफ्टी है। इतना ही नहीं, फ्रेजर की ये फिफ्टी आईपीएल 2024 में अब तक की सबसे तेजी फिफ्टी भी रही है। मैक्गर्क की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं।