Jaker Ali ने जीता दिल, कैरेबियाई खिलाड़ी हुआ INJURED तो रन लेने से भी कर दिया मना; देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 20 2024 14:18 IST
Jaker Ali

Jaker Ali Video: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (BAN vs WI) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते गुरुवार, 19 दिसंबर को अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन में खेला गया था जहां से एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, ये वीडियो बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेकर अली (Jaker Ali) का है जिन्होंने किंग्सटाउन में स्पोर्ट्समैन स्पिरिट क्या होती है ये दुनिया को दिखाई।

इस मुकाबले में जेकर अली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों की बेरहमी से कुटाई की और 41 बॉल पर नाबाद 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके औऱ 6 भयंकर छक्के भी जड़े। हालांकि इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब जेकर अली ने अपनी दरियादिली दिखाई। दरअसल, ये सब बांग्लादेश की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर गुडाकेश मोती कर रहे थे जिनकी पहली ही बॉल पर जेकर अली ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला था।

यहां अब बॉल हवा में था जिसे लपकने के इरादे से ओबेड मैककॉय ने तेजी से दौड़ लगाई। उन्होंने ये कैच पकड़ने के लिए जोरदार डाइव भी मारा और इसी बीच वो बुरी तरह इंजर्ड हो गए। इसी बीच बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने विकेट के बीच दौड़कर दो रन पूरे किये, लेकिन जैसे ही जेकर अली ने मैककॉय को दर्द में देखा उन्होंने अपने साथी से तीसरा रन लेने से मना कर दिया। उन्होंने ये सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मैककॉय चोटिल हो गए थे। यही वजह है अब फैंस उन्हें स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाने के लिए सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो बांग्लादेश ने जेकर अली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम 16.4 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 109 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरह बांग्लादेश ने तीसरा टी20 मैच 80 रनों से जीता और ये सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। बांग्लादेश ने पहली बार वेस्टइंडीज को उनके घर पर टी20 सीरीज हराई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें